नगर थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान तहत गांव जगड़का से फरार चार साइबर ठगो को गिरफ्तार किया। आरोपी लियाकत पुत्र अब्दुल निवासी जगड़का,रिजवान पुत्र जमील निवासी जगड़का, रोबदीन पुत्र इस्लाम निवासी रोजकी,अमित पुत्र योगेश निवासी दूंदावल को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की।