चास: बोकारो: IRB जवान अजय यादव हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, कैंडल मार्च निकाला गया, आरोपी फरार
Chas, Bokaro | Nov 3, 2025 बोकारो जिले के चास के IRB के जवान अजय यादव हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार समय लगभग साढ़े सात बजे कैंडल मार्च निकाला है।कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि यह कैंडल मार्च सोनू के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग के साथ आज निकला गया है। अजय यादव को इंसाफ दो के नारे के साथ विशेष कर महिलाएं आज सड़क पर निकली।