रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहाट,शर्मा,औरे तथा गरसंडा गांव में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। और समाधान का भरोसा दिया।वे सर्वप्रथम महिसोना में जदयू नेता राकेश कुमार ने ढोल बाजे और पुष्प माला से भव्य स्वागत किया।जहां सकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ततपश्चात वे तेतरहट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की।