प्रतापगढ़: देहात कोतवाली के महकनी गांव में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, चाकू मारने का प्रयास
देहात कोतवाली क्षेत्र के महकनी गांव निवासी जसवंत सरोज के घर आधी रात को 5 अज्ञात डकैतों ने धावा बोला। महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट की और चाकू मारने का प्रयास भी किया। बुधवार सुबह 8.30 बजे सीओ सिटी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। बता दे की जिले में तीन दिन में दर्जनों चोरी-डकैती से ग्रामीण दहशत में हैं।