धमदाहा: धमदाहा में राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने चलाया सघन जनसम्पर्क, जनता से मिला अपार समर्थन
धमदाहा :- धमदाहा विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने दर्जनों पंचायतों में सघन जनसम्पर्क अभियान चला कर अपने लिए जनता से मांगा वोट । जनसम्पर्क के दौरान सभी जगहों पर मिला जनता का अपार समर्थन ।