कोढ़ा: फुलवरिया के वार्ड चार में आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन
Korha, Katihar | Nov 28, 2025 कोढ़ा के फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एएनएम कंचन कुमारी, शांति कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को टिटनेस, आयरन की गोली तथा आवश्यक जांचों के महत्व की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को पोलियो, बीसीजी, एमएमआर सहित विभिन्न टीकों का डोज दिया गया।