बलरामपुर: जिले में प्रसूता की मौत पर हुआ हंगामा, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही उजागर, SPM हॉस्पिटल हुआ सील, घटना की जांच शुरू
बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी पड़ गई। प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपीएम हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।