पकड़ी दयाल: मधुबन विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने एसडीओ मंगल कुमारी के समक्ष दाखिल किए नामांकन पत्र
मधुबन विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 9 प्रत्याशियों ने आरओ सह एसडीओ मंगला कुमारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें राजद , जन सुराज पार्टी, बसपा, तेज प्रताप यादव की पार्टी सहित निर्दलीय शामिल हैं।आरओ सह एसडीओ मंगला कुमारी ने बताया कि राजद से संध्या रानी, जन सुराज पार्टी से विजय कुशवाहा, तेज प्रताप यादव की पार्टी से शिव शंकर यादव आदि ।