चांदवा: परहिया टोला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पसस अयूब खान ने दी जानकारी
चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के पीवीटीजी आदिम जनजाति परहैया टोला में स्वर्गीय डॉ0 रमेश शरण पूर्व कुलपति, विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्मृति में आर. शरण संस्था की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी पंचायत समिति सदस्य अयूब खान कामता ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे दी है।