फर्रुखाबाद: ग्राम ठठा की मढ़ैया में गंगा कर रही कटान, करीब आधा दर्जन मकान गंगा में समाए, ग्रामीण निकाल रहे ईंटे
फर्रुखाबाद तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम भीमपुर कटरी के मजरा ठठा की मढ़ैया में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। ग्रामीण विपिन राजपूत ने बताया कि गंगा लगातार गांव में कटान कर रही हैं और बुधवार सुबह से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक आधा दर्जन मकान गंगा की धार में समा चुके हैं। और जिनके मकान गंगा के किनारे बचे हुए हैं, वह अपने मकान तोड़कर ईंटें निकाल रहे हैं ..