खागा: खागा में कक्षा 4 की छात्रा जयशिका बनी एक दिन की SDM, खागा तहसील के रजिस्टर को चेक कर देखी व्यवस्था
फतेहपुर जिले के खागा के मलूकपुर प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा जयशिका को SDM खागा ने एक दिन का SDM का पद सौंपकर मिशन शक्ति फेज 5 को बढ़ावा दिया। ज्याशिका ने एक दिन की SDM बनकर रजिस्टरों को चेककर तहसील की फाइलों को देखा। ज्याशिका ने बताया कि वह पढ़ लिखकर शिक्षा की व्यवस्थाओ का सुधार और अच्छा करेगी जिससे बच्चे पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करे।