पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के वार्ड 3 निवासी अतीक खान ने बताया कि वह अपने साला की शादी में परिवार सहित धमतरी गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, 80 हजार नगदी सहित कुल 2 लाख 30 हजार की चोरी कर ली है। इधर, अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।