राजगढ़: राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ब्यावरा में की कार्रवाई, चार क्लिनिक सील
राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को शाम 4:00 बजे करीब स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ब्यावरा क्लिनिकों की जांच की गई। इस दौरान 4 क्लीनिक सील भी किए गए। जिला क्षय अधिकारी राजीव हरिऔध ने बताया कि सीएमएचओ के द्वारा टीम गठित की गई। जिसके द्वारा क्लिनिकों की जांच की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।