गोलमुरी-सह-जुगसलाई: झारखंड सैलून संगठन ने डीसी से की कार्रवाई की मांग, कहा- डीसी लाउंज हमलावरों की हो जल्द गिरफ्तारी
बिष्टुपुर के DC Lounge Family Salon में 13 अक्टूबर की रात हुई तोड़फोड़ और हमले की घटना को लेकर झारखंड सैलून संगठन ने DC को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार 6:00 मिली जानकारी से संगठन ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और सैलून उद्योग की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।संगठन ने कहा कि मामूली विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने सैलून में घुसकर स्टाफ को डराया-धमकाया।