बालाघाट: जिले में नक्सल प्रभावित 100 ग्रामों के विकास प्रस्तावों पर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 9 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रथम चरण के 100 ग्रामों के विकास प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें शीघ्र अंतिम रूप देने और दूसरे चरण के 100 ग्रामों के डेवलपमेंट प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।