आमेट: राउमावि माद में ₹1.11 करोड़ के नए भवन का भूमि पूजन, विधायक रावत के निर्देशन में हुआ आयोजन
Amet, Rajsamand | Dec 12, 2025 राउमावि माद में 1.11 करोड़ के नए भवन का भूमि पूजन; विधायक रावत के निर्देशन में हुआ आयोजन। आमेट स्थित राउमावि माद में 1.11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले नए विद्यालय भवन का भूमि पूजन समारोह आज आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मलमास शुरू होने से पहले किया गया। यह नया भवन क्षेत्रीय छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करेगा।