चिचोली: चिचोली थाना: नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले जाने वाले व्यक्ति को 20 साल की सजा, ₹8 हजार जुर्माना
Chicholi, Betul | Oct 31, 2025 चिचोली थाना क्षेत्र के रोझड़ा के रहने वाले व्यक्ति ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिक को 2023 में अपने साथ शादी का झांसा देकर इटारसी ले गया था परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ और शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला देते हुए व्यक्ति को 20 साल की सजा और 8000 का जुर्माना सुनाया इसके बाद पुलिस के द्वारा मेडिकल का शाम 5:00 बजे जेल दाखिल किया गया।