मझगावा गांव के ग्राम प्रधान पर बुधवार को मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इस पर ग्राम प्रधान ने सफाई देते हुए कहा कि चुनावी रंजिश के चलते उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि वह ग्राम प्रधान होने के नाते बीच-बचाव करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें ही आरोपी बना दिया गया। प्रधान ने कहा कि आरोपी पक्ष से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं।