पालकोट: चोर बिंदा में युवती को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती
Palkot, Gumla | Nov 4, 2025 पालकोट प्रखंड चोरबिंदा गाँव निवासी हेमवती कुमारी को मंगलवार सुबह 5:00 अपने घर में ही एक कराईत साप ने डस लिया वही परिजन द्वारा तत्काल उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर आए वही डॉक्टर की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वही जटिल सांप काटने से स्थिति के विषय में कुछ विशेष सुधार नहीं है पर चल रहा है।