बिलग्राम: चौधरियापुर तिराहे के पास जमीनी विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, ईंट-पत्थरबाजी व फायरिंग, चार घायल
सांडी थाना क्षेत्र चौधरियापुर तिराहे के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद के दौरान दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले,जिसमें चार लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया।सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।