नौबतपुर: बिक्रम विधानसभा के नौबतपुर प्रखण्ड के बरुणा गांव के ग्रामीणों का फैसला, पुल नहीं तो वोट नहीं #jansamasya
बिक्रम विधानसभा के नौबतपुर प्रखण्ड के वरुणा गांव के ग्रामीणों आगामी विधानसभा में पुल नहीं तो वोट नहीं देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20वर्षों पुल नहीं होने से उनलोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।