कांके: कैमरून में फंसे झारखंड के पांच मजदूर, वीडियो जारी कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई
Kanke, Ranchi | Nov 22, 2025 झारखंड के पांच मजदूर अफ्रीका के कैमरून में फंस गए हैं एजेंट के द्वारा उन्हें झूठे वादे कर विदेश ले जाया गया जिसके बाद एजेंट वापस आ गया और मजदूर काम करने लगे करीब 5 महीने तक काम करवा कर एक भी रुपया नहीं दिया गया अब मजदूरों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए मजदूरों ने वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाईहै