पंडौल: एलएनजे कॉलेज स्थित 2/34 एनसीसी कंपनी में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया
मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड स्थित मंगलवार दिन के 11:00 से एलएनजे कॉलेज स्थित 2/34 एनसीसी कंपनी में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा एवं कंपनी कमांडर कैप्टन आर ठाकुर ने कंपनी में बेहतर काम कर रहे और सीनियर बन गए 8 कैडेटों को प्रोन्नति में उन्हें रैंक प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक हवलदार मंगेश कुमार भी उपस्थित थे।