रायगढ़: कूड़ेकेला में जुए का जंगलराज, परिवारों की तबाही का कारण बन रहा है
(रायगढ़): कूड़ेकेला के जंगलों में जुआ अब संगठित अपराध का रूप ले चुका है। दीपावली के नजदीक 52 पारियों का खेल शुरू हो गया, जिसमें 1 हजार से 5 हजार रुपये की हिस्सेदारी के साथ जुआरियों का मेला लग रहा है। बकरा और मुर्गा पार्टी जैसे आयोजन इस अवैध धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने सख्त कार्रवाई से जुए को रोका था, लेकिन वर्तमान प्रभारी त्