सोमवार 11:00 करन पठार पुलिस ने जानकारी दी कि पिक अप क्रमांक एम पी 65 जी ए 1340 में पशु तस्करी करते हुए पकड़े गए ड्राइवर कपूर चंद्र यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पोंगरी थाना सोहागपुर , के साथ राम कुशल रैदास पिता राधे पिता राधे रैदास उम्र 50 वर्ष निवासी भुरसी थाना गोहपारु तीन मवेशी को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे।