मौदहा: चमरखन्ना गांव में पारिवारिक विवाद में लाठी-डंडे चले, ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद
बिवांर थाना क्षेत्र के चमरखन्ना गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुये विवाद में दो सगे भाइयों के मध्य जमकर मारपीट हुई। एक महिला को गंभीर चोट होने के कारण सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बिवांर थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चमरखन्ना में दो सगे भाइयों महीपत पुत्र श्याम, रवि पुत्र महीपत एवं रामदेवी पत्नी महीपत तथा विपक्