राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चल रहे स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तहत सिढपुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गौतम ने उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की शपथ दिलाई तथा अपने नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली।