बड़गांव: उदयपुर में दीपावली पर देशभक्ति की दौड़, चतुर्थ “रन फॉर मेजर मुस्तफा” 21 अक्टूबर को आयोजित होगी
उदयपुर। शौर्यचक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की तृतीय पुण्यतिथि पर इस वर्ष चौथी “रन फॉर मेजर मुस्तफा” का आयोजन 21 अक्टूबर को दीपावली के सुनहरे अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया कि यह दौड़ फतहसागर पी.पी. सिंघल मार्ग से सुबह 8:30 बजे मेजर मुस्तफा के माता-पिता श्री जकीउद्दीन एवं श्रीमती फातिमा बोहरा द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ होंग