अलीराजपुर: अलीराजपुर कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल भवन कानाकावड के निर्माण के लिए निर्देश जारी किए
अलीराजपुर कलेक्टर डाक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने कानाकाकड़ में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। 30 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधीन काम जेठानंद एंड संस एजेंसी कर रही है। कलेक्टर और जोबट एसडीएम अर्थ जैन ने गुरुवार तीन बजे पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, सभागुह, स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण किया.