पलासी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी रंजिश को लेकर बीते चौबीस घंटे के भीतर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में नासरीन, साकिन मोहनियां, जयमती देवी साकिन धपड़ी गांव तथा दिनेश महतो शामिल हैं।