सगमा: सगमा धुरकी थाना प्रभारी की पहल: CEIR पोर्टल से मिले 2 गुमशुदा मोबाइल, मालिकों को सौंपे गए
Sagma, Garhwa | Oct 13, 2025 सगमा धुरकी पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का एक और सफल उदाहरण धुरकी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। धुरकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सोमवार 1 बजे पुलिस ने CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए गुमशुदगी की शिकायत के बाद दो (02) गुम हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है।बरामदगी के बाद आज,थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर, दोनों मोबाइल फोन