पिपरा: दुर्गा पूजा में शांतिपूर्ण पर्व मनाने के लिए पीपरा थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Pipra, Palamu | Sep 29, 2025 दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पीपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च सोमवार के शाम 5:00 बजे निकाला गया। फ्लैग मार्च सरैया पंचायत से प्रारंभ होकर मधुबाना, पीपरा बाजार, अंधारी बाग होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर तक गई। थाना प्रभारी बिमल कुमार ने धर्मावलंबियों से दशहरा पर्व आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया ।