चौमूं: चौमू के SHO प्रदीप शर्मा का हुआ तबादला, 2 वर्ष का कार्यकाल रहा बेहद यादगार
Chomu, Jaipur | Sep 24, 2025 24 सितंबर दिन बुधवार शाम 4:00 बजे लॉरेंस गैंग के विक्रम बराड़ जैसे कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा था। अपहरण लूट चेन स्नेचिंग जैसे गंभीर मामलों में खुलासा। अपराधी में डर और आमजन में विश्वास था विवादित मामलों में पक्ष कारों द्वारा सहमति से कराए राजी नामा। जनता से सीधा जुड़ाव हर वर्ग के दिल में बनाई खास जगह।