बानसूर: जमीनी विवाद में बिलाली में चचेरे भाई को थार से कुचला, एक दूसरे पर जमकर चलाई लाठियां, 16 घायल
Bansur, Alwar | Oct 22, 2025 बानसूर के बिलाली गांव में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई को थार से कुचल दिया जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही एक दूसरे पर जमकर चलाई गई लाठियां जिसमें कुल 16 लोग घायल हुए फिलहाल थाना पुलिस मामले को लेकर जांच में जूट्टी है।