भलेई: मियाडी़गला में 18 दिन से पानी की आपूर्ति ठप्प रहने पर परेशान गांववालों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का किया घेराव
Bhalai, Chamba | Sep 16, 2025 मियाडी़गला में 18 दिन से पानी की आपूर्ति ठप्प रहने पर परेशान गांववालों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी की भीषण समस्या है। लेकिन उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेने की बजाय कोई भी सुनने को राज़ी नहीं है। बहरहाल लोगों को मजबूरीवश जलशक्ति विभाग की टीम का घेराव कर अपनी बात को प्रमुखता रखना पड़ा ताकि लोगों की इस समस्य