बिलग्राम: खंभे पर चढ़कर फाल्ट सही करते समय बिजली आ जाने से आग में जलकर गिरा नोमलिकपुर गांव निवासी बिजली संविदा कर्मी
Bilgram, Hardoi | Sep 27, 2025 बिलग्राम थाना क्षेत्र के नोमलिकपुर गांव निवासी बिजली संविदा कर्मी खंभे पर चढ़कर फाल्ट सही कर रहा था तभी बिजली आ जाने के चलते करंट लगने से आग लग गई और संविदा कर्मी जलते हुए खंभे के नीचे गिर गया जिसे गंभीर हालत CHC और फिर हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार नोमलिकपुर गांव निवासी राम मोहन बिजली विभाग में संविदा कर्मी है।