खोदावंदपुर: मेघौल पंचायत के पंप संचालकों ने बकाया वेतन को लेकर प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा#jansamasya
मेघौल पंचायत के पंप संचालकों ने बकाया वेतन को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे पंप संचालकों का कहना है कि जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक का वेतन अब तक नहीं दिया गया है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्थिति से क्षुब्ध होकर सभी 18 पंप संचालकों ने 17 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार कर देगे।