काराकाट: काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने चवरडिहरी गांव से बरामद किया
Karakat, Rohtas | Jun 18, 2025 काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों अपह्रृत एक युवती को पुलिस ने बुधवार की शाम 4 बजे काराकाट थाना क्षेत्र के चवरडिहरी गांव से बरामद कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि 13 जून को युवती के पिता द्वारा काराकाट थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि 12 जून को उनकी पुत्री घर से फार्म भरने के लिए बिक्रमगंज गई थी। लेकिन जब.......