टांटोटी: टांटोटी में शव दफनाने को लेकर विवाद, सड़क के बीच शव रखकर किया प्रदर्शन, प्रशासन की समझाइश पर शव दफनाया
Tantoli, Ajmer | Oct 13, 2025 टांटोटी में सोमवार को मुस्लिम झूलेवाले समुदाय में रमजान झुलेवाले की मौत हो गई।वहीं भिनाय रोड पर स्थित कब्रिस्तान पर कब्र खोदने गए लोगों के साथ बागरिया समाज के लोगों ने गाली गलौज कर विरोध जताया।सोमवार शाम 4 बजे पालिका अधिशाषी को मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।अतिक्रमण हटाने की मांग की।तहसीलदार ने अतिक्रमण को 25 अक्टूबर तक हटाने का आश्वासन दिया है।