अतरौली: बरला पुलिस ने कुख्यात तस्कर अली हसन उर्फ बद्री को 143 ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ पकड़ा, भेजा जेल
बरला पुलिस ने कुख्यात तस्कर अली हसन उर्फ बद्री को 143 ग्राम डायजापाम पाउडर सहित पकड़ा । थाना बरला पुलिस ने रविवार शाम 5बजे कुख्यात नशा तस्कर अली हसन उर्फ बद्री निवासी भवीगढ़) को 143 ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध सं0 247/25 धारा 21/22 NDPS एक्ट दर्ज हुआ। बद्री पर शराब, जुआ व NDPS के कुल 21 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आज