मकराना: बहुचर्चित रमेश रूलानिया हत्याकांड में गिरफ्तार जीतू चारण को मकराना न्यायालय में पेश किया गया, हथियार को लेकर होगी पूछताछ
Makrana, Nagaur | Nov 28, 2025 बहुचर्चित रमेश रुलानियाँ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी जीतू चरण को पुलिस ने मकराना ACJM न्यायालय में पेश किया। थानाधिकारी ने जानकारी देते हो बताया कि आरोपी को 30 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से हथियारों की बरामदगी के लिए पूछताछ करेगी।