प्रतापगढ़: जिला स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता की प्रयागराज में धमाकेदार शुरुआत
जिला स्टेडियम में खेल निदेशालय व यूपी बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन ।गुरुवार शाम 5 बजे तक 18 मुकाबले खेले गए। मेजबान प्रयागराज ने शानदार प्रदर्शन कर बस्ती को 55-02 और सहारनपुर को 38-03 से हराया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल निर्णायक रामशिरोमणि सिंह समेत कई खेल हस्तियां मौजूद रहीं।