मैनपाट: जामकानी के हाईस्कूल में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्राओं को बांटी गई साइकिल
मिली जानकारी अनुसार आज दिन मंगलवार समय 3 बजे मैनपाट विकास खंड के जामकानी के हाईस्कूल में श्रसवती सायकिल वितरण योजना के तहत 22 छात्राओं को मैनपाट जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पैंकरा के वा जनप्रतिनिधियो के उपस्थिति में बंटी गई निशुल्क श्रस्वती साइकिल वही सायकिल वितरण के दौरान सभी छात्राओं के चेहरे में आई मुस्कान