सुवासरा: सुवासरा के टोकडा गांव में 100 से अधिक किसानों को अधिक मुआवजा राशि डालने पर मिला वापसी का नोटिस
सुवासरा के टोकड़ा गांव में मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक किसानों को मुआवजा राशि अधिक डल जाने पर मुआवजा राशि को लेकर दिया गया नोटिस और अधिक राशि को लेकर उन्हें वापसी करने की किसानों को नोटिस दिया गया।अन्यथा कुर्की की बात कही गई वहीं इन बातों से नाराज किसानों ने नोटिस लेकर तहसीलदार के समक्ष पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की,और नोटिस मिलने की जानकारी दी।