सैलाना: नवागत सैलाना थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ किया नगर भ्रमण
Sailana, Ratlam | Oct 23, 2025 रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार सैलाना थाने की नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार ने थाने में कार्यभार संभालने के बाद थाने के अमले के साथ नगर भ्रमण पर निकलती दिखाई दी। बतादें की नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार ने पुलिस अमले के साथ थाना परिसर से होते हुए दोपहर 1बजे लगभग नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, सदर बाजार, गणेश मंदिर चौराहा, पेलेसचौराहा ।