टंडवा: सामाजिक चेतना मंच ने दारीदाग गांव में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
Tandwa, Chatra | Oct 11, 2025 सामाजिक चेतना मंच के द्वारा शनिवार को शाम 4:00 टंडवा प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत अन्तर्गत दारीदाग गांव में नशा मुक्ति पर जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया।जहां ग्रामीणों के साथ नशा मुक्त को लेकर बैठक की । बैठक कि अध्यक्षता दिलिप उरांव व संचालन दिनेश्वर राम भुईयां ने किया। इस दौरान बैठक में चर्चा किया गया कि नशीले पदार्थ से आज की युवा पीढ़ी को बिल्कुल दू