छतरपुर: ईशानगर पुलिस ने संध्याकालीन गणना में बलवा नियंत्रण का अभ्यास किया!
छतरपुर जिले की ईशानगर पुलिस ने बलवा नियंत्रण अभ्यास संध्याकालीन गणना के समय किया है छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन पर ईशानगर थाना परिसर में संध्याकालीन गणना के दौरान पुलिसकर्मियों ने बलवा नियंत्रण अभ्यास किया इस दौरान थाना प्रभारी मनोज गोयल सहित थाने का पुलिस बल मौजूद रहा हैं 2 नवंबर को शाम 6:45 बजे ईशानगर पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी !