कांकेर: कांकेर में दीपावली पर सुरक्षित मिठाइयों की सुनिश्चितता के लिए प्रशासन ने मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण कर 9 नमूने भेजे
Kanker, Kanker | Oct 17, 2025 आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कांकेर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिले के विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गई ताकि त्योहार के समय उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाई उपलब्ध हो सके।