शिमला शहरी: उपायुक्त अनुपम ने शिमला में कहा, मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला में कहा मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ 13 अगस्त तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध होगी। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला के समस्त आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 60-चौपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण आदि में होगी।