संपतचक: गोपालपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, नए थानाध्यक्ष ने लोगों से समर्थन मांगा
पटना जिले के गोपालपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं थाना के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा में कानून व्यवस्था बनाए रखना और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करना था।